Jamshedpur: जमशेदपुर में इन दिनों लगातार दरिंदगी के मामले सामने आ रहे हैं। बीते तीन दिनों में ऐसे तीन मामले दर्ज हुए हैं। पहला मामला रविवार को बागबेड़ा थाना क्षेत्र के गणेश नगर का है, जहां आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। अन्य मामले आदित्यपुर, परसुडीह और उलीडीह से जुड़े हैं। ताजा घटना सोनारी थाना क्षेत्र की है, जहां एक किशोरी के साथ दरिंदगी की गई। पीड़िता अपने माता-पिता के साथ सोनारी में रहती है और मूल रूप से सरायकेला-खरसावां जिले के चौका थाना क्षेत्र की निवासी है।
परिजनों का इल्जाम है कि 27 जुलाई को जब घर के लोग किसी काम से बाहर गए थे, तभी आरोपी अशोक कुमार उपाध्याय मौका पाकर घर में घुसा और किशोरी से दुष्कर्म किया। आरोपी ने पीड़िता को धमकी दी कि घटना किसी को बताने पर वह उसे जान से मार देगा।
बाद में पीड़िता ने हिम्मत दिखाते हुए परिजनों को पूरी घटना बताई। परिजन तुरंत थाना पहुंचे और आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया और जल्द कोर्ट में उसका बयान दर्ज कराया जाएगा।

पुलिस के अनुसार, आरोपी अभी फरार है और उसकी तलाश के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Also Read : टेस्ला ने दिल्ली में खोला शोरूम, मॉडल Y की डिलीवरी 2025 से शुरू