उत्पाद विभाग की छापेमारी, भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त

बोकारो: उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो के मार्गदर्शन एवं निरीक्षक उत्पाद के पर्यवेक्षण में लोकसभा चुनाव व होली पर्व के मद्देनजर जिला उत्पाद बल के सहयोग से कुंडोरी ग्राम के बलीडीह थाना अंतर्गत अवैध विदेशी शराब के मिनी फैक्ट्री पर छापेमारी की गयी. इस दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त किया गया.

छापेमारी के क्रम में अभियुक्तों कुंडोरी ग्राम निवासी राजा बाबू और विष्णुदेव साव के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सूसंगत धाराओं के तहत् अभियोग दर्ज किया गया है. छापेमारी दल में निरीक्षक उत्पाद संजीत देव,अवर निरीक्षक सदर कृष्णा प्रजापति, अवर निरीक्षक उत्पाद चन्द्रपुरा दीपिका कुमारी उपस्थित थे.

क्या क्या हुआ जब्त

  1. विभिन्न ब्रांड की विदेशी शराब – 44 पेटी (396लीटर)
  2. ⁠सुषव -350 लीटर (10 गैलन में)
  3. ⁠तैयार रंगीन शराब स्टील के टैंक में – 600 लीटर
  4. भारी मात्रा में ⁠विभिन्न ब्रांड के लेबल व ढक्कन भारी मात्रा में
  5. ⁠मारुति सुजुकी ऑल्टो पंजीयन संख्या JH 09D 3241

ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची ED की टीम, 9वें समन के बाद भी नहीं हुए थे हाजिर