Johar Live Desk : भारत 15 अगस्त 2025 को अपनी आज़ादी के 78 साल पूरे कर रहा है और पूरे देश में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह से मनाने की तैयारी चल रही है। इस खास मौके पर भारत सरकार ने एक विशेष अभियान “हर घर तिरंगा” की शुरुआत की है।
इस अभियान के तहत हर नागरिक को अपने घर, कार्यालय या किसी भी संस्थान पर तिरंगा फहराने और तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर वेबसाइट पर अपलोड करने का मौका दिया गया है। इस प्रक्रिया के बाद नागरिकों को भारत सरकार की ओर से डिजिटल सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
कैसे पाएं हर घर तिरंगा सर्टिफिकेट?
- सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Google खोलें।
- वहां “Har Ghar Tiranga” सर्च करें और ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट खुलने पर “Upload Selfie” पर क्लिक करें।
- अपना नाम, मोबाइल नंबर और देश चुनें।
- Urban या Rural विकल्प चुनें, फिर राज्य, जिला और क्षेत्र भरें।
- अब तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी अपलोड करें।
- सेल्फी अपलोड करने के बाद आप डिजिटल सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।
यह अभियान नागरिकों को तिरंगे से जोड़ने और देशभक्ति की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।
Also Read : विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस : बंटवारे के दौरान जान गंवाने वालों को PM मोदी सहित कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
Also Read : रिटायर्ड दारोगा के बेटे ने कर ली आ’त्मह’त्या, पत्नी पर लगाया अवैध संबंध का आरोप