आठ वर्ष होने पर भी हत्याकांड का नहीं हुआ खुलासा, जीएसटी और सेंट्रल एक्ससाइज अधिकारी ने पीएमओ से लगाई न्याय की गुहार

Joharlive Team

बरकट्ठा। थाना क्षेत्र के चेचकपी के एक महिला हत्याकांड के आठ वर्ष होने पर भी बरकट्ठा पुलिस हत्यारोपियों का खुलासा नहीं कर पाई है। इस बाबत में महिला के पीड़ित पुत्र और जीएसटी एंड केंद्रीय उत्पाद शुल्क के अधिकारी राजकुमार मेहता ने पीएमओ को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने पीएमओ को भेजे पत्र में कहा है कि मेरी मां की हत्या आठ वर्ष पूर्व कर दी गई थी। शव को चिरोडीह झाड़ी से पुलिस ने बरामद किया था। लेकिन उस हत्याकांड पर आज तक उचित जांच नहीं हो पाई है। अधिकारी ने पीएमओ से पुलिस कार्रवाई में शिथिलता और निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए उचित जांच की मांग की है। यहां बताते चलें कि राजकुमार मेहता चेचकपी निवासी वर्तमान में सेवा कर एवं केंद्रीय उत्पाद शुल्क विभाग पंडूचेरी में अधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। वहीं आवेदन पर संज्ञान लेते हुए पीएमओ कार्यलय ने मुख्य सचिव झारखंड सरकार से इस पर त्वरित कार्रवाई करने और इसकी जानकारी उपलब्ध कराने को कहा है। मालूम हो कि महिला हत्याकांड में शामिल संदिग्धों के नाम एफआईआर में दर्ज कराया गया। इसके बावजूद पुलिस हत्याकांड पर पड़े पर्दा को आजतक नहीं उठा पाई है। केंद्रीय उत्पाद शुल्क अधिकारी राजकुमार मेहता ने बताया कि वर्ष 2012 से अबतक झारखंड पुलिस के बड़े अधिकारियों तक न्याय की फरियाद कर चुके हैं। कहा कि अब पीएमओ के पास पत्र लिखने पर न्याय की उम्मीद जगी है।