Johar Live Desk : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 17 लाख रुपये के इनामी चार कुख्यात नक्सलियों को मार गिराया। मुठभेड़ रविवार दोपहर तक चली।
यह मुठभेड़ बासागुड़ा और गंगलूर थाना क्षेत्र के जंगलों में हुई। विश्वसनीय सूचना मिलने के बाद DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) ने तलाशी अभियान चलाया था। मारे गए नक्सली दक्षिण सब जोनल ब्यूरो से जुड़े थे।
मारे गए नक्सलियों की पहचान
- हुंगा – एसीएम, प्लाटून नंबर 10, इनाम: ₹5 लाख
- लक्खे – एसीएम, प्लाटून नंबर 30, इनाम: ₹5 लाख
- भीमे – एसीएम, इनाम: ₹5 लाख
- निहाल उर्फ राहुल – पार्टी सदस्य, इनाम: ₹2 लाख
घटनास्थल से सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की है। इनमें एसएलआर, इंसास राइफल, .303 राइफल, 12 बोर बंदूक, बीजीएल लांचर और अन्य हथियार शामिल हैं। बीजापुर के एसपी जितेन्द्र यादव ने बताया कि इलाके में नक्सल गतिविधियों को देखते हुए अभियान और तेज किया जाएगा।
Also Read : चाईबासा में भारी बारिश से कांकुवा नदी की पुलिया का एप्रोच रोड बहा, पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने किया निरीक्षण
Also Read : चार युवकों के शोक संतप्त परिवार से मिले अर्जुन मुंडा, अधिकारियों को मुआवजा का दिया निर्देश
Also Read : तानाशाहों और भ्रष्टाचारियों को सबक सिखाने वाली है बिहार की जनता : तेजस्वी यादव