छत्तीसगढ़ : बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आज नक्सलियों ने पुलिस गश्त पर हमला कर दिया। इसबीच दोनों ओर से गोलीबारी हुई जिसमें किसी की हताहत होने की खबर नहीं है।

पुलिस अधीक्षक आंजनेय वैष्णव ने बताया कि सुबह गंगालूर थाना से केन्द्रीय सुरक्षा बल, छत्तीसगढ़ आर्म्स फोर्स तथा जिला रिजर्व पुलिस का एक दल तोड़का की ओर रवाना हुआ। सावनार जंगल के पास घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस पर बल पर बीजीएल बम से हमला किया। दोनों ओर से आधे घंटे तक गोलीबारी हुई जिसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

कल देर शाम नक्सलियों ने गंगालूर मार्ग पर एक पुल को विस्फोट कर क्षतिग्रस्त कर दिया। श्री वैष्णव के अनुसार जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर गांगलूर मार्ग के किकलेर के पास बने पुलिया को नक्सलियों ने बम विस्फोट कर उड़ा दिया जिससे 20 से अधिक गांव का संपर्क टूट गया है।
बीजापुर गंगालूर मार्ग 1917 में निर्माण कराया गया था। इस निर्माण कार्य के दौरान 15 से अधिक जवान शहीद हुए थे।