Patna : बिहार में इस साल के अंत तक होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक और प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं। इसी कड़ी में भारत निर्वाचन आयोग की नौ सदस्यीय उच्च स्तरीय टीम बुधवार शाम पटना पहुंची। यह टीम अगले तीन दिनों तक राज्य के विभिन्न प्रमंडलीय मुख्यालयों में बैठकें कर चुनावी तैयारियों का जायजा लेगी।
चार जोन में बंटेगा बिहार
आज यानी गुरुवार को पटना में आयोग की टीम बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद कुमार गुंजियाल, सभी प्रमंडलों के आयुक्तों और जिला निर्वाचन पदाधिकारियों (DM) के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक करेगी। शुक्रवार को राज्य को चार हिस्सों में बांटकर प्रमंडलीय आयुक्तों, DM, निर्वाचन पदाधिकारियों और सहायक निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान ईवीएम, वीवीपैट, मतदान केंद्रों की भौगोलिक स्थिति, सुरक्षा व्यवस्था और मतदाता सूची के अद्यतन कार्यों की गहन समीक्षा होगी।
नए चुनाव चिह्न आवंटित, पार्टियों ने कसी कमर
निर्वाचन आयोग ने बिहार में सक्रिय आठ राजनीतिक दलों को नए सिरे से चुनाव चिह्न आवंटित किए हैं। सांसद उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) को गैस सिलेंडर, प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी को स्कूल बैग, और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (VIP) को नाविक और पाल सहित नाव का चिह्न मिला है। अन्य दलों में जनतांत्रिक समाजवादी पार्टी को कंघी, बहुजन एकता दल को घड़ी, राष्ट्रीय क्रांतिकारी दल को पेन, अखिल भारतीय जनता मजदूर पार्टी को टॉर्च, और संविधानवादी पार्टी को ताला-चाबी का चिह्न आवंटित किया गया है।
पारदर्शी और तकनीक-सक्षम चुनाव पर जोर
निर्वाचन आयोग इस बार चुनाव प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी, शांतिपूर्ण और तकनीक-सक्षम बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। आयोग की टीम संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता का पालन, और दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकों के लिए मतदान सुविधाओं पर विशेष ध्यान देगी।
डिजिटल जागरूकता पर जोर
चुनाव आयोग सोशल मीडिया पर गलत सूचनाओं को रोकने, मतदाताओं को जागरूक करने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए डिजिटल प्रचार अभियानों पर काम कर रहा है। इसके अलावा, cVIGIL ऐप के जरिए आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की त्वरित शिकायत दर्ज करने की सुविधा को व्यापक स्तर पर प्रचारित किया जाएगा।
Also Read : पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, दो कुख्यात जख्मी, गिरफ्तार