Johar Live Desk : भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) ने चुनाव प्रक्रिया के दौरान गलत सूचना और अफवाहों पर रोक लगाने के लिए शुक्रवार को एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की। यह कार्यक्रम नई दिल्ली के भारत मंडपम में हुआ, जिसमें देशभर के 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से आए 51 मीडिया और सोशल मीडिया नोडल अधिकारी शामिल हुए। कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने किया। इस मौके पर चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी भी मौजूद रहे। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि भारत में चुनाव संविधान और कानून के अनुसार कराए जाते हैं। अफवाहों का जवाब सिर्फ तथ्यों से दिया जाना चाहिए।
भ्रामक सूचना पर नियंत्रण करने पर फोकस
बैठक में बताया गया कि चुनाव के दौरान सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों पर फैलने वाली गलत सूचनाएं लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए गंभीर चुनौती हैं। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे समय पर और सटीक जानकारी साझा करें ताकि मतदाता गुमराह न हों।
प्रशिक्षण और रणनीति
- सीईओ कार्यालयों की संचार प्रणाली को और मजबूत बनाने पर जोर।
- मतदाता सूची पुनरीक्षण से जुड़े मुद्दों पर चर्चा।
- गलत सूचना पहचानने और उसका मुकाबला करने की तकनीक व रणनीतियां साझा की गईं।
यह कार्यशाला चुनाव आयोग की तीसरी पहल थी। इससे पहले 9 अप्रैल और 5 जून को भी ऐसी ट्रेनिंग दिल्ली के IIIDEM में कराई जा चुकी है
Also Read : पिता ने की बेटे की हत्या, पैसे को लेकर हुआ था विवाद
Also Read : CM हेमंत सोरेन को रिसालदार शाह बाबा उर्स में शामिल होने का दिया निमंत्रण