Patna : बिहार के मोकामा हत्याकांड के बाद चुनाव आयोग ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर सख्ती दिखाई है। आयोग ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि लाइसेंसी हथियार तुरंत जमा कराए जाएं और अवैध हथियारों की बरामदगी सुनिश्चित की जाए। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की समीक्षा बैठक की। इस बैठक में चुनाव आयुक्त एस.एस. संधू और विवेक जोशी भी मौजूद थे। सीईसी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि राज्य में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है।
आयोग ने कहा कि आचार संहिता का सख्ती से पालन किया जाए, राज्य की सीमाओं पर निगरानी बढ़ाई जाए, और अराजक तत्वों व अफवाह फैलाने वालों पर तुरंत कार्रवाई की जाए। साथ ही, संवेदनशील मतदान केंद्रों, स्ट्रांग रूम और ईवीएम की सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए गए।
इधर, मोकामा में जन सुराज पार्टी के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के बाद एक और एफआईआर दर्ज की गई है। यह मामला आरजेडी उम्मीदवार वीणा देवी के समर्थकों की शिकायत पर पंडारक थाना में दर्ज हुआ है। शुक्रवार को दुलारचंद यादव की शव यात्रा के दौरान इलाके में हंगामा और तनाव की स्थिति बन गई थी।

मोकामा हत्याकांड में अब तक कुल चार एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
Also Read : पाकुड़ में हाई वोल्टेज तार में शॉर्ट सर्किट, बड़ा हादसा टला

