Samastipur : समस्तीपुर जिले में बीती देर रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. जहां एक घर में भीषण आग लगने से बुजुर्ग दंपती की जलकर मौत हो गई. मृतकों की शिनाख्त लखन सहनी (70) और उनकी पत्नी पूरनी देवी (65) के तौर पर की गई है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर हकीमाबाद पंचायत की है. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, मृत दंपती के बेटे तेजू सहनी ने इस घटना को दुर्घटना नहीं, बल्कि एक सुनियोजित साजिश बताया है.
तेजू सहनी के अनुसार उनके पिता पेशे से राजमिस्त्री थे और सड़क किनारे एक अलग मकान में रहते थे. रात करीब 1:40 बजे आग लगने की सूचना मिली. स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन लपटें इतनी तेज थीं कि कोई भीतर नहीं जा सका. दमकल विभाग को बुलाया गया और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था. जब आग बुझाने के बाद घर के अंदर से बॉडी निकाले गए, तो लखन सहनी के हाथ में लोहे का औजार ‘खंती’ मिला, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि उन्होंने दरवाजा तोड़कर बाहर निकलने की कोशिश की थी, लेकिन सफल नहीं हो सके.
घटना को लेकर पंचायत के मुखिया सुनील कुमार ने भी साजिश की आशंका जताई है. उन्होंने बताया कि उन्हें भी रात में ही आग लगने की सूचना मिली. जिसके बाद वे ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे. सभी ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन दमकल के आने तक सब कुछ खत्म हो चुका था. मुखिया सुनील कुमार ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि यह महज दुर्घटना थी या किसी ने जानबूझकर इस घटना को अंजाम दिया.
Also Read : बोकारो में बदले गये कई थानेदार, देखें LIST