Johar Live : अवैध ऑनलाइन बेटिंग ऐप 1xBet से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जांच तेज कर दी है। इस केस में अब तक कई नामचीन हस्तियों से पूछताछ हो चुकी है और कुछ को नोटिस जारी किया गया है। ED ने पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह को 23 सितंबर और क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा को 22 सितंबर को दिल्ली मुख्यालय में पेश होने के लिए समन भेजा है। उथप्पा भारतीय टीम के उस स्क्वॉड का हिस्सा रहे हैं जिसने 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पहला टी-20 वर्ल्ड कप जीता था।
अभिनेता सोनू सूद भी रडार पर
क्रिकेटरों के साथ-साथ अब फिल्मी सितारे भी ईडी की जांच के घेरे में आ गए हैं। अभिनेता सोनू सूद को 24 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
पहले हो चुकी है इनसे पूछताछ
इस मामले में ईडी पहले ही कई खिलाड़ियों और सितारों से सवाल-जवाब कर चुकी है।
- क्रिकेटर शिखर धवन, सुरेश रैना और हरभजन सिंह से पूछताछ हो चुकी है।
- बंगाली अभिनेता अंकुश हाजरा भी ईडी के दफ्तर पहुंचे थे।
- टीएमसी की पूर्व सांसद और अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती से भी सवाल-जवाब किया जा चुका है।
- वहीं, अभिनेत्री उर्वशी रौतेला, जो 1xBet की इंडिया ब्रांड एंबेसडर हैं, अब तक ईडी के सामने पेश नहीं हुई हैं।
क्या है मामला?
यह पूरा मामला अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स से जुड़ा है। आरोप है कि इन प्लेटफॉर्म्स के जरिए करोड़ों रुपये की ठगी की गई और बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी भी हुई। ईडी यह जांच कर रही है कि क्या क्रिकेटरों और फिल्मी सितारों ने इस ऐप का प्रचार किया था और इसके बदले में कोई भुगतान लिया था।
1xBet ने किया यह दावा
कंपनी का दावा है कि वह सट्टेबाजी उद्योग में 18 वर्षों का अनुभव रखने वाला एक वैश्विक प्लेटफॉर्म है। उनके अनुसार, इस प्लेटफॉर्म पर उपयोगकर्ता हजारों खेल आयोजनों पर दांव लगा सकते हैं। साथ ही, कंपनी का कहना है कि उनकी वेबसाइट और मोबाइल ऐप 70 से अधिक भाषाओं में उपलब्ध हैं।
क्यों है जांच अहम?
भारत में ऑनलाइन बेटिंग का बाजार तेजी से बढ़ रहा है। अनुमान है कि देश में लगभग 22 करोड़ लोग ऐसे ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं, जिनमें से करीब 11 करोड़ नियमित उपयोगकर्ता हैं। सरकार ने साल 2022 से जून 2025 के बीच 1,500 से ज्यादा ऑनलाइन बेटिंग और जुआ प्लेटफॉर्म्स को ब्लॉक करने का आदेश दिया है।
Also Read : RTE के तहत नामांकन का दूसरा मौका, अब 20 सितंबर तक कर सकेंगे आवेदन