सीएम हेमंत को ईडी ने लिखा था पत्र, बंद लिफाफे में पहुंचा जवाब

रांची : मुख्यमंत्री को ईडी ने पत्र लिखकर ऑफिस में हाजिर होने को कहा था. इसके बाद सोमवार सीएम सचिवालय कर्मी लिफाफा लेकर ईडी कार्यालय पहुंचा. बंद लिफाफे में ईडी के समन का जवाब भेजा गया है. बता दें कि ईडी ने दो दिन पहले सीएम हेमंत को पत्र लिखा था. जिसमें उन्हें 16 से 20 जनवरी तक हाजिर होने को कहा था. बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने पहले सात समन भेजे है. वहीं इस पत्र को आठवां समन माना जा रहा था. उन्हें रांची जोनल ऑफिस में जमीन घोटाले से जुड़े मामले की पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

इसे भी पढ़ें: स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने में चीन वाले अव्वल, भारत भी नहीं है पीछे