Ranchi : रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC), पूर्व मध्य रेलवे (ECR) ने अप्रेंटिस के 1100 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ecr.indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
किन ट्रेड्स में निकली है वैकेंसी?
इस भर्ती के तहत निम्नलिखित ट्रेड्स में अप्रेंटिस के लिए चयन किया जाएगा:
- फिटर
- वेल्डर
- मैकेनिक (रेफ्रिजरेशन और एसी)
- मैकेनिक
- फॉर्जर एंड हीट ट्रीटर
- कारपेंटर
- इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक
- पेंटर
- इलेक्ट्रीशियन
- वायरमैन
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई (ITI) की डिग्री होना अनिवार्य है।

आयु सीमा
- न्यूनतम आयु: 15 वर्ष
- अधिकतम आयु: 24 वर्ष
आरक्षण के अनुसार आयु में छूट भी दी जाएगी - ओबीसी वर्ग को: 3 वर्ष
- एससी/एसटी वर्ग को: 5 वर्ष
- दिव्यांग (PWD) उम्मीदवारों को
- सामान्य: 10 वर्ष
- ओबीसी: 13 वर्ष
- एससी/एसटी: 15 वर्ष
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। इसमें 10वीं और आईटीआई के अंकों को ध्यान में रखा जाएगा। कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा।
स्टाइपेंड
चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के दौरान हर महीने ₹7700 से ₹8050 तक स्टाइपेंड (वृत्ति) मिलेगा।
आवेदन शुल्क
- सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए: ₹100
- एससी, एसटी, महिला और दिव्यांग (PwBD) उम्मीदवारों के लिए: कोई शुल्क नहीं
आवेदन कैसे करें?
- उम्मीदवार सबसे पहले पूर्व मध्य रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट ecr.indianrailways.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर “Hajipur H.Q > RRC/Patna” सेक्शन में लॉग इन करें।
- आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज जैसे जन्म प्रमाण पत्र, 10वीं की मार्कशीट, आईटीआई प्रमाण पत्र आदि की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
- यदि आप सामान्य या ओबीसी वर्ग से हैं तो ₹100 की आवेदन फीस ऑनलाइन जमा करें।
- आवेदन पूरा होने के बाद फॉर्म को सब्मिट करें और उसकी एक कॉपी सेव या प्रिंट करके रख लें।
Also Read : गुमला में पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 23 गोवंशीय पशु तस्करों से मुक्त, ग्रामीणों से मारपीट का आरोप