Johar Live Desk : रूस के कामचटका प्रायद्वीप के पूर्वी तट के पास शनिवार को 7.1 तीव्रता का तेज भूकंप आया। भूकंप के बाद क्षेत्र में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। जर्मन भूविज्ञान अनुसंधान केंद्र (GFZ) ने भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में बताया, जबकि अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) ने तीव्रता 7.4 और केंद्र 39.5 किलोमीटर की गहराई में होने की जानकारी दी।
सुनामी का खतरा
प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने चेतावनी दी है कि भूकंप से सुनामी आ सकती है। हालांकि, जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने कामचटका के दक्षिण-पश्चिम में स्थित जापान के लिए कोई सुनामी चेतावनी जारी नहीं की है।
कोई नुकसान की खबर नहीं
अभी तक भूकंप से किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है। यह भूकंप उसी क्षेत्र में आया, जहां जुलाई में 8.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया था। उस समय पूरे प्रशांत क्षेत्र में सुनामी की चेतावनी जारी की गई थी।
Also read : पूर्व न्यायाधीश सुशीला कार्की बनीं नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री
Also read : झारखंड में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, 15 सितंबर तक राहत की उम्मीद नहीं
Also read : झारखंड एटीएस की रडार पर राहुल सिंह, अजरबैजान-जॉर्जिया से संभाल रहा अपराध का सिंडिकेट
Also read : रांची-पूर्णिया के लिए नई हवाई सेवा शुरू, 17 सितंबर से उड़ान भरेगी इंडिगो की फ्लाइट