Giridih : गिरिडीह के डुमरी थाना क्षेत्र में डुमरी बैरियर के पास पुलिस ने अवैध मवेशी परिवहन के मामले में 26 गोवंशीय पशुओं से लदे 3 वाहनों को जब्त किया। एसडीपीओ सुमित कुमार ने बताया कि रात के समय डुमरी के वनांचल चौक के पास विशेष वाहन जांच अभियान के दौरान तीनों वाहनों को रोका गया। ये वाहन सुईयाडीह ग्राम की ओर से डुमरी की तरफ आ रहे थे। वाहन चालक मौके से भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया।
कागजात की मांग पर जरूरी दस्तावेज़ प्रस्तुत नहीं किए गए। इसके बाद सभी पिकअप वैन को थाना ले जाया गया और पशुओं को सुरक्षित क्षेत्र की गौशाला में भेज दिया गया। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।
Also Read : सिमडेगा में छठ महापर्व की पावन शुरुआत, DC ने निभाई ‘नहाए-खाए’ की रस्म

Also Read : गोड्डा में एसपी और डी डी सी ने छठ महापर्व के लिए घाटों की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
Also Read : IND vs AUS : भारत ने तीसरा वनडे 9 विकेट से जीता, रोहित-कोहली की जोड़ी चमकी
Also Read : मशहूर अभिनेता सतीश शाह का निधन, कल होगा अंतिम संस्कार
Also Read : समस्तीपुर में चुनाव के लिए 800 वाहन जब्त, कर्मियों ने सुविधाओं के अभाव की शिकायत की

