Dumri: डुमरी विधानसभा क्षेत्र के नावाडीह प्रखंड के मुंडराटांड-चिरूडीह गांव की बी.एस.सी. नर्सिंग की छात्रा पूनम कुमारी आर्थिक तंगी के कारण हाल ही में अपनी पढ़ाई की फीस जमा नहीं कर पा रही थीं। पूनम इस समय जमशेदपुर में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही हैं।
जब यह बात डुमरी के विधायक जयराम महतो तक पहुँची, तो उन्होंने तुरंत मदद का आश्वासन दिया और वादा निभाते हुए अपने निजी वेतन से पूनम की फीस भर दी।
विधायक महतो ने छात्रा को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “आपकी पढ़ाई किसी भी परिस्थिति में रुकेगी नहीं। मैं हमेशा आपके साथ हूँ। आगे चलकर आप स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में गरीब और जरूरतमंद लोगों की सेवा करें।”

विधायक के इस मानवीय कदम की स्थानीय लोगों ने खूब सराहना की और इसे युवाओं के लिए प्रेरणादायक पहल बताया।
Also read:डुमरी विधायक जयराम महतो की तबीयत बिगड़ी, डॉक्टरों ने दी आराम की सलाह
Also read:रसेल वाइपर की फुफकार ने उड़ाये होश, फिर पहुंची वन विभाग की टीम और…
Also read:NH-33 पर युवक से स्कूटी और नकदी की छिनतई, दो गिरफ्तार…
Also read:झारखंड में मनरेगा का पायलट प्रोजेक्ट, अब हर घर तक पहुंचेगी गोबर से बनी गैस
Also read:चाईबासा तांबो चौक हिंसा, चंपाई सोरेन ने कोलहान बंद का किया ऐलान…

