Koderma : कोडरमा समाहरणालय सभागार में मंगलवार को केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद अन्नपूर्णा देवी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिले में चल रही विभिन्न सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।
बैठक में बरही विधायक मनोज कुमार यादव, जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव, उपायुक्त ऋतुराज, एसपी अनुदीप सिंह समेत कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे। मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की लापरवाही के चलते केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा है।
उन्होंने नल-जल योजना में झारखंड की खराब स्थिति पर नाराजगी जताई और कहा कि पूरे देश में झारखंड इस योजना में नीचे से दूसरे स्थान पर है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार शुद्ध जल जैसी जरूरी सेवा में भी राजनीति कर रही है। बैठक में करमा में बन रहे मेडिकल कॉलेज, शिक्षा और स्वास्थ्य योजनाओं की स्थिति की भी समीक्षा की गई। इसके अलावा कोडरमा में हाथियों के बढ़ते हमलों पर चर्चा करते हुए अन्नपूर्णा देवी ने प्रशासन को पीड़ित परिवारों को जल्द मुआवजा देने का निर्देश दिया।
कांग्रेस की पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के करीबियों के घर ईडी की छापेमारी पर विपक्ष के आरोपों पर उन्होंने कहा कि जहां भी जांच एजेंसियां पहुंचती हैं, वहां भ्रष्टाचार सामने आता है। ऐसे मामलों में राज्य सरकार को चुप रहना ही बेहतर होगा।
Also Read : घाघर वाटरफॉल में युवक की डूबने से मौ’त
Also Read : रेल मंत्री Ashwini Vaishnav के पिता Dau Lal Vaishnav का निधन, एम्स जोधपुर में ली अंतिम सांस
Also Read : हरदीप सिंह बरार बने BMW Group India के नए अध्यक्ष और सीईओ