DSPMU: पीजी कोर्स में दाखिले के लिए आये 3548 आवेदन, तिथि बढ़ी

रांची : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी (डीएसपीएमयू) में विभिन्न पीजी कोर्स में दाखिले के लिए 38 कोर्स में अबतक 3548 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. अब विश्वविद्यालय ने आवेदन की तिथि 10 अक्तूबर तक बढ़ा दी है. इच्छुक विद्यार्थी चांसलर पोर्टल http://jharkhanduniversities.nic.in या http://dspmuranchi.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि सीटें खाली रहने की स्थिति में नामांकन प्रक्रिया जारी रह सकती है. कॉमर्स में सबसे अधिक आवेदन सत्र 2023-25 में नामांकन के लिए सबसे अधिक आवेदन कॉमर्स के लिए आए हैं. अभी तक 339 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है. इसके बाद एमबीए में 334, अंग्रेजी विषय के लिए 318 और एमसीए के लिए 222 आवेदन आए हैं.

हिन्दी के लिए 203, भूगोल के लिए 202 आवेदन आए हैं. वहीं फिल्म मेकिंग कोर्स में सबसे कम आवेदन आया है. मात्र दो आवेदन अबतक इस कोर्स के लिए आए हैं. एमएसी आईटी के साथ सात, उड़िया भाषा के लिए दो आवेदन विश्वविद्यालय के पास आए हैं.

इसे भी पढ़ें: Asian Games 2022 : भारत ने बांग्लादेश को बुरी तरह धोया, कल पाकिस्तान की बारी!