Jamshedpur : जमशेदपुर में नवमी की देर रात दुर्गा पूजा पंडाल में नशे में धुत कुछ युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। इस घटना से पूजा उत्सव के दौरान अफरा-तफरी मच गई। घटना सोनारी थाना क्षेत्र के खूंटाडीह से सामने आई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नशे की हालत में उपद्रवियों ने पहले कलिंगा दुर्गा पूजा पंडाल में हंगामा किया। इसके बाद उन्होंने बाहर खड़ी कई गाड़ियों पर पत्थरबाजी कर उनके शीशे तोड़ दिए। स्थानीय लोगों ने मीडिया को बताया कि इस घटना में खूंटाडीह के सूरज गोराई और सुमित उर्फ कल्लू सहित उनके कुछ साथी शामिल थे। आरोप है कि ये युवक अक्सर नशे में असामाजिक गतिविधियों में लिप्त रहते हैं और पहले भी कई मामलों में जेल जा चुके हैं।
घटना की सूचना मिलते ही सोनारी थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। डीएसपी मनोज ठाकुर ने बताया कि उपद्रवियों की पहचान की जा रही है और सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है और इलाके में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

Also Read : दुर्गाबाड़ी में सिंदूर खेला की परंपरा बनी सांस्कृतिक एकता की मिसाल