Patna : डिप्टी सीएम विजय सिन्हा पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस पार्टी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। दोनों पार्टियों का दावा है कि विजय सिन्हा के पास दो अलग-अलग EPIC नंबर हैं और उन्होंने मतदाता पुनरीक्षण के लिए दो स्थानों से फॉर्म भरा है। राजद के नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को एक प्रेस वार्ता में इस मुद्दे को उठाया। उन्होंने सवाल किया कि विजय सिन्हा ने बांकीपुर और लखीसराय से एसआईआर फॉर्म क्यों भरा? उन्होंने यह भी बताया कि दोनों वोटर लिस्ट में डिप्टी सीएम की उम्र अलग-अलग है। लखीसराय की वोटर लिस्ट में उनकी उम्र 57 साल और बांकीपुर में 60 साल बताई गई है।
लाउड माउथ भाजपाई विजय कुमार सिन्हा का फर्जीवाड़ा आया सामने!
चुनाव आयोग को काटो तो खून नहीं!
ना उगला जाए ना निगला जाए!
अब चुनाव आयोग में रत्ती भर भी शर्म, निष्पक्षता और हिम्मत हो तो अब करे कार्रवाई!
पूरा देश देख रहा है!@yadavtejashwi#TejashwiYadav pic.twitter.com/a1fYbTFtsS— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) August 10, 2025
तेजस्वी ने कहा कि एक EPIC कार्ड नंबर IAF 39393370 है, जिसका सीरियल नंबर 274 है, जबकि दूसरे EPIC कार्ड का नंबर AFS0853341 है और इसका सीरियल नंबर 767 है। उन्होंने चुनाव आयोग से इस मामले की जांच करने की मांग की और कहा कि अगर विजय सिन्हा गलत पाए गए, तो उन्हें तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। तेजस्वी ने यह भी पूछा कि क्या चुनाव आयोग इन दो EPIC नंबरों पर विजय सिन्हा से जवाब मांगेगा? क्या पटना और लखीसराय जिला प्रशासन उनसे स्पष्टीकरण मांगेगा? उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग का रवैया पक्षपाती है और कहा कि अगर कार्रवाई नहीं हुई, तो यह साबित होगा कि चुनाव आयोग केवल एक गोदी आयोग बनकर रह गया है। तेजस्वी ने कहा कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में भी है और यह एक बड़ा फर्जीवाड़ा है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने मतदाता सूची के प्रारूप में बदलाव किया है, जिससे फाइलें भारी हो गई हैं और उन्हें सर्च करना मुश्किल हो गया है।
Also Read : CBSE बोर्ड : अब डिजिटल तरीके से जांची जाएंगी 10वीं-12वीं की आंसर शीट्स, 2026 से 9वीं में ‘ओपन-बुक’ परीक्षा