देवघर : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लिया संज्ञान, ‌पंचायत आपदा प्रबंधक कोष से 10-10 किलो खाद्यान्न उपलब्ध कराने का दिया निदे॔श

Joharlive Team

देवघर। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ट्वीटर पर मिली शिकायत को संज्ञान में लेते हुए उपायुक्त नैन्सी सहाय ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मानिकपुर पंचायत के मुखिया सीमा शर्मा व वार्ड सदस्य संजय मांझी के हाथों लाॅक डाउन के दरम्यान वैसे परिवार जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, उन सभी को पंचायत आपदा प्रबंधक कोष से 10-10 किलो खाद्यान्न उपलब्ध कराने का निदेश संबंधित अधिकारियों को दिया। इसके तहत सखिया देवी-पति टीपन कोल ,पार्वती देवी-पति गुलो मांझी, दुलारी देवी-पति जालेश्वर मांझी, बुधनी देवी-पति ननकू मांझी के साथ विभिन्न लाभुकों को अनाज दिया गया।
इसके अलावे लाॅक डाउन के दरम्यान लोगों को किसी प्रकार की खाद्यान्न से जुड़ी समस्या न हो, इसको लेकर उपायुक्त नैन्सी सहाय ने सभी पंचायतों के मुखिया व सदस्यों से अपील करते हुए कहा है कि अपने-अपने क्षेत्रों में बारीकि से वैसे गरीब, निर्धन परिवार जिसके पास राशन कार्ड नहीं है, वैसे परिवारों को जल्द से जल्द चिन्हित करें, ताकि उन्हें त्वरित उनके आवास तक खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा सके।