New Delhi : दिल्ली से इंदौर जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट (AI2913) रविवार को उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद तकनीकी गड़बड़ी के कारण वापस दिल्ली लौटना पड़ा। विमान के कॉकपिट क्रू को दाहिने इंजन में आग के संकेत मिले, जिसके बाद सुरक्षा के लिहाज़ से इंजन को बंद कर दिया गया और विमान को आपात स्थिति में दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया।
एयर इंडिया ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं और उन्हें वैकल्पिक विमान से इंदौर भेजने की प्रक्रिया जारी है।
एयरलाइन ने एक बयान में कहा, “उड़ान संख्या AI2913 को उड़ान भरने के कुछ मिनटों बाद ही तकनीकी संकेत मिले, जिसके तहत मानक ऑपरेटिंग प्रक्रिया का पालन करते हुए विमान को सुरक्षित रूप से दिल्ली एयरपोर्ट पर उतार लिया गया।”
एयर इंडिया ने यह भी जानकारी दी कि विमान को तकनीकी जांच के लिए रोक दिया गया है और घटना की जानकारी विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) को दे दी गई है।
Also Read : झारखंड में कई शिक्षकों को मिलेगी नौकरी, 2 सितंबर को CM हेमंत देंगे नियुक्ति पत्र