Johar Live Desk : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मलेशिया के दौरे पर हैं। वे शनिवार को 12वीं आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक प्लस (एडीएमएम-प्लस) में शामिल होने कुआलालंपुर पहुंचे। यहां वे ‘एडीएमएम-प्लस के 15 साल और आगे की राह’ विषय पर भाषण देंगे। यह बैठक आसियान देशों और उनके 8 सहयोगी देशों – भारत, अमेरिका, चीन, रूस, जापान, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड – के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाने का बड़ा मंच है। भारत 1992 से आसियान का सहयोगी है और पहली एडीएमएम-प्लस बैठक 2010 में वियतनाम में हुई थी। अब हर साल यह बैठक होती है। भारत इस समय मलेशिया के साथ 2024-27 तक आतंकवाद विरोधी समूह का सह-अध्यक्ष है।
#WATCH | Malaysia | Defence Minister Rajnath Singh arrives in Kuala Lumpur ahead of the ASEAN Defence Ministers’ Meeting Plus. pic.twitter.com/VVhssgA4Rf
— ANI (@ANI) November 1, 2025
इससे पहले शुक्रवार को राजनाथ सिंह ने अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगसेथ से मुलाकात की। दोनों ने 10 साल के रक्षा सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए। यह भारत-अमेरिका के बीच सैन्य सहयोग, तकनीक और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा को मजबूत करने का रोडमैप है। राजनाथ सिंह ने कहा, “हम तीन बार फोन पर बात कर चुके हैं। आज व्यक्तिगत मुलाकात और समझौते से नया अध्याय शुरू हो रहा है। आपके नेतृत्व में संबंध और मजबूत होंगे।”
अमेरिकी रक्षा सचिव हेगसेथ ने कहा, “भारत के साथ साझेदारी दुनिया की सबसे अहम है। यह समझौता हमारी सेनाओं के लिए बड़ा कदम है। यह हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा और समृद्धि के लिए हमारी लंबी प्रतिबद्धता दिखाता है।”

Also Read : मोकामा गो’लीकां’ड पर निर्वाचन आयोग का संज्ञान, DGP और पटना DM से रिपोर्ट तलब

