New Delhi : नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 7 अक्टूबर 2025 को “देश में रक्षा विनिर्माण के अवसर” विषय पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन का उद्घाटन देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। यह जानकारी रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है।
इस सम्मेलन का आयोजन रक्षा मंत्रालय के रक्षा उत्पादन विभाग द्वारा किया जा रहा है। इसका उद्देश्य देश में रक्षा निर्माण को बढ़ावा देना और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के साथ बेहतर तालमेल स्थापित करना है। सम्मेलन में औद्योगिक नीतियों और रक्षा क्षेत्र के बुनियादी ढांचे पर भी चर्चा की जाएगी।
‘डिफेंस एक्जिम पोर्टल’ और अन्य लॉन्च
इस मौके पर रक्षा मंत्री “डिफेंस एक्जिम पोर्टल” का भी शुभारंभ करेंगे, जिससे रक्षा निर्यात और आयात से जुड़ी मंजूरी की प्रक्रिया आसान हो जाएगी। साथ ही, श्रीजन DEEP पोर्टल की शुरुआत भी की जाएगी, जो देश की रक्षा उत्पादन क्षमताओं का डिजिटल डाटा प्लेटफॉर्म होगा।

अहम प्रकाशनों का विमोचन
- सम्मेलन के दौरान दो अहम पुस्तकों का भी विमोचन किया जाएगा:
- राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की एयरोस्पेस और रक्षा नीति का संकलन
- iDEX की कॉफी टेबल बुक – ‘Shared Horizon of Innovation’
रक्षा क्षेत्र में राज्यों की भूमिका पर चर्चा
इस आयोजन का मकसद राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वरिष्ठ अधिकारियों को एक मंच पर लाकर, रक्षा क्षेत्र में उनके योगदान और निवेश के अवसरों पर चर्चा करना है। सम्मेलन में स्वदेशी तकनीक को बढ़ावा देने, रक्षा निर्यात में बढ़ोतरी और निजी निवेश को आकर्षित करने पर जोर दिया जाएगा।