Johar Live Desk : बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने एक नई उपलब्धि हासिल की है। वह Meta AI को अपनी आवाज देने वाली पहली भारतीय बन गई हैं। Meta AI, जो Meta कंपनी का वर्चुअल असिस्टेंट है और इसमें Ray-Ban Meta स्मार्ट ग्लासेज़ भी शामिल हैं, अब दीपिका की आवाज़ के साथ और भी भारतीय हो गया है।
इस सेवा में पहले से ही हॉलीवुड की मशहूर हस्तियां Awkwafina और Judi Dench की आवाज़ें शामिल हैं। Meta ने घोषणा की है कि अब भारत के यूजर्स Meta AI के साथ ‘इंडियन इंग्लिश’ में दीपिका पादुकोण की आवाज़ में बातचीत कर सकेंगे। इसके साथ ही, कंपनी ने हिंदी भाषा का भी समर्थन शुरू किया है और UPI लाइट पेमेंट्स जैसी नई सुविधाएं भी उपलब्ध कराई हैं, जिससे यह सेवा और अधिक स्थानीय और उपयोगकर्ता के लिए आसान हो गई है।
View this post on Instagram
दीपिका की आवाज़ को खास तौर पर गर्मजोशी भरी और संतुलित बताया जा रहा है, जो यूजर्स के लिए इसे पहचानने में आसान बनाती है। उनकी आवाज़ डिजिटल दुनिया को एक मानवीय स्पर्श देती है और तकनीक से जुड़े अनुभव को अधिक विश्वसनीय और जुड़ावपूर्ण बनाती है।

यह कदम Meta की भारत में बढ़ती तकनीकी भूमिका को दर्शाता है और भारतीय भाषा तथा संस्कृति को वैश्विक स्तर पर मान्यता देता है। दीपिका पादुकोण का इस पहल में शामिल होना उनके फिल्मी करियर के बाद एक नया मील का पत्थर माना जा रहा है, जो डिजिटल और तकनीकी क्षेत्र में उनकी पहचान को मजबूत करता है।
Also Read : रांची के रातु में शमशान के पास मिला युवती का श’व, पुलिस जुटी जांच में