कुएं से नाबालिक प्रेमी जोड़े का शव बरामद, पुलिस कर रही मामले की छानबीन

गुमला: घाघरा थाना क्षेत्र के डुको पिपरटोली गांव के कुएं से शनिवार को घाघरा पुलिस ने नाबालिक प्रेमी जोड़े का शव बरामद किया है. घटना के संबंध में मृतक नाबालिक लड़की और लड़के के परिजनों ने बताया कि उसकी बेटी शुक्रवार की रात 8 बजे और लड़का 10 बजे घर से निकला था. इसके बाद काफी खोजबीन की गई फिर भी उन दोनों का पता नहीं चल सका. वहीं शनिवार को जब गांव के लोग सिंचाई करने के लिए कुआं में पाइप लगाने गए तो दो शव पानी में देखा. इसके बाद इसकी सूचना गांव में दी गई.

3 माह की गर्भवती थी नबालिक लड़की 

घटना की सूचना पर घाघरा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया. हालांकि नाबालिक लड़की के परिजनों ने बताया कि नाबालिक लड़के और लड़की में वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था और लड़के के घर वाले उसे रखना नहीं चाहते थे. बताया जा रहा है कि नबालिक लड़की 3 माह की गर्भवती भी है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें: एसडीओ की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन, सभी दंडाधिकारी को औचक निरीक्षण करने का निर्देश