Bihar : बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को ताजपुर तीनबटिया के पास सड़क किनारे एक बोरे में बंद युवक की लाश मिली है। लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। मृतक की उम्र करीब 25 से 30 साल के बीच बताई जा रही है, लेकिन अब तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है।
स्थानीय लोग जब सुबह सड़क से गुजर रहे थे, तभी उन्होंने बोरे को देखकर शक जताया और पुलिस को सूचना दी। भगवानपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और बोरे को खोलने पर उसमें युवक की लाश मिली। लाश की गर्दन पर रस्सी के निशान पाए गए हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि युवक की गला दबाकर हत्या की गई है और शव को पहचान छिपाने के लिए बोरे में बंद कर सड़क किनारे फेंक दिया गया।
फिलहाल लाश को थाना परिसर में रखा गया है और पुलिस उसकी पहचान की कोशिश कर रही है। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस का कहना है कि पहचान होने के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
Also Read : ओबरा BTPS में इंटर कनेक्टिंग ट्रांसफार्मर में लगी आ’ग