30 घंटे के अथक प्रयास के बाद एक बच्चे का मिला शव

Joharlive Team

गोताखोरों ने एक किलोमीटर दूर बरवां शमशान घाट से निकाला

केकोनहारा खुर्द स्थित बरसोती नदी के बढिहवा घाट में दो मासूम पानी के धार में शुक्रवार को बहा था
बरकट्ठा । प्रखंड के कोनहारा खुर्द स्थित बरसोती नदी के उफनती धारा में बहने वाले दो बच्चों में से एक बच्चे को गोताखोरों ने ढूंढ निकाला। बच्चे का शव एक किलोमीटर दूर बरवां श्मशान घाट नदी के पास के गोताखोरों ने ढूंढ लिया। जबकि नदी के धार में बहे एक और बच्चे की तलाश गोताखोर करने में जुटे हैं। गोताखोर ने मो फैजान के शव को खोज लिया है। बच्चे का शव बरसोती नदीं के वरवां श्मशान घाट के पास मिला। बच्चे का शव मिलने परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। परिजनों के दहाड़ से मौजूद सभी लोंगो की आंखे नम हो गई। मो फैजान अपने एक भाई और एक बहन से बड़ा है। गोताखोर दूसरा बच्चा मो दिलावर की तलाशी में जुटे हैं।

सरकार से नहीं मिलती है मदद: गोताखोर
चौपारण के चय कला के हैं गोताखोरों ने एक घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद एक बच्चे को ढूंढ निकाला है। गोताखोरों में 20 सदस्यों की टीम है। कहा कि सरकार से कोई सुविधा नहीं मिलती है। गोताखोरों ने बताया कि यह कठिन काम 10 वर्षों से कर रहे हैं। गोताखोरों ने सरकार से सुविधा उपलब्ध कराने की मांग कर चुके हैं। लेकिन हमलोंगो को अभी तक सरकार से कोई सुविधा नहीं मिली है।