Sarhasa : सहरसा जिले में आज यानी बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति का शव सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में बरामद किया गया. सूचना मिलते ही पतरघट थाना, सौरबाजार थाना और सदर एसडीपीओ आलोक कुमार मौके पर पहुंचे. मृतक की शिनाख्त मदन सिंह (55 वर्षीय) के तौर पर की गई है. घटना की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड को जांच के लिए बुलाया गया है. घटना पतरघट पंचायत स्थित लक्ष्मीपुर बस्ती की है.
मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. उन्होंने आरोप लगाया कि मंगलवार रात को अपराधियों ने रड से सिर पर प्रहार कर मदन सिंह की हत्या कर दी और शव को सड़क किनारे फेंक दिया. शव की स्थिति को देखकर भी प्रथम दृष्टया हत्या की ही आशंका जताई जा रही है.
शादी की तैयारी में था परिवार
मृतक के बड़े भाई अशोक सिंह की बेटी की शादी 22 मई को होनी थी, जिसके पहले 18 मई को कपसिया में फलदान समारोह प्रस्तावित था. ऐसे समय में इस हत्याकांड ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है. परिजनों के अनुसार मृतक की पत्नी का पहले ही देहांत हो चुका है और उन्हें एक मात्र बेटी है.
जांच में जुटी पुलिस
सदर SDPO आलोक कुमार ने बताया कि मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है और पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. वैज्ञानिक जांच के लिए FSL टीम और डॉग स्क्वॉड को बुलाकर सबूत जुटाने का प्रयास किया जा रहा है.
राजनीतिक और सामाजिक हलकों में हलचल
मृतक के भाई अशोक सिंह पूर्व में जिला परिषद चुनाव भी लड़ चुके हैं. ऐसे में यह मामला राजनीतिक रूप से भी संवेदनशील माना जा रहा है. पुलिस कुछ करीबी लोगों को भी जांच के दायरे में लेकर पूछताछ कर रही है.
Also Read : जमुआ में ज्वैलरी शॉप ऑनर से लूट की कोशिश नाकाम