मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक बेटी पर अपनी ही मां की हत्या का आरोप लगाया जा रहा है. घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
क्या है पूरा मामला
मिठनपुरा थाना क्षेत्र के कन्हौली राजपूत टोला में 75 वर्षीय कृष्णा देवी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ है. परिजनों का आरोप है कि कृष्णा देवी की हत्या उनकी बेटी ने की है. मृतका काफी दिनों से लापता थीं, और उनके परिवार ने गुमशुदगी की रिपोर्ट मिठनपुरा थाने में दर्ज कराई थी. 19 दिसंबर को उनके शव की बरामदगी के बाद हत्या के शक की पुष्टि हुई है.
इधर, पुलिस को घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. टाउन डीएसपी सीमा देवी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है और जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही मामले की पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी.

क्या कहता है मृतका का पोता
कृष्णा देवी के पोते का कहना है कि उनकी मां (मृतका की बेटी) ने कई बार अपनी मां को धमकाया था और संपत्ति पर कब्जा जमाने की कोशिश की थी. इसके लिए उसने अदालत में संपत्ति बंटवारे का मुकदमा भी दायर किया था. पोते का शक है कि उसकी फूआ ने ही अपनी मां की हत्या की है.
Also Read: पुलिस ने कुख्यात अपराधी इकबाल खान को गिरफ्तार किया, सत्या पासवान की हत्या में था शामिल

