नई दिल्ली/रांची: 1000 करोड़ के अवैध खनन के केस में आरोपी हिस्ट्रीशीटर दाहू यादव की सुप्रीम कोर्ट में दायर एसएलपी रद्द हो गया है। सुप्रीम कोर्ट की डबल बेंच ने दाहू यादव को दो हफ्तों के भीतर पीएमएलए कोर्ट में सरेंडर का आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट में दाहू की तरफ से अधिवक्ता सिद्धार्थ लूथरा पैरवी कर रहे थे।

 

