बच्चों को खुराक पिलाकर सीएस ने की पोलियो अभियान की शुरुआत

चतरा : सदर अस्पताल चतरा में सघन टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण प्रारंभ हुआ. जिसका उदघाटन सिविल सर्जन डॉ जगदीश प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर व बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर किया. यह अभियान 9 से 14 अक्टूबर तक चलेगा. सिविल सर्जन ने बताया कि अभियान के दौरान शून्य से 5 वर्ष तक के 3530 बच्चों के साथ-साथ गर्भवती 665 महिलाओं का टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित है. अभियान के सफल आयोजन को लेकर जिले में कुल 407 बूथ बनाए गए हैं. वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पंकज कुमार ने कहा कि अभियान के दौरान सदर प्रखंड में 0 से एक वर्ष तक 331, एक से 2 वर्ष तक 127 तथा 2 से 5 वर्ष तक के 24 तथा एमआर वन भैक्सीन के 46 और एमआर टू के 67 लाभार्थीयों का टीकाकरण किया जाना है. मौके पर डीएस डॉ मनीष लाल, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पंकज कुमार, डॉ आशुतोष कुमार, डब्लू एच ओ के अधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें: गरीबों का अनाज डकारने वाले 23 लोगों के खिलाफ कार्रवाई, राशि वसूलने का आदेश