सीएम हेमंत सोरेन से विधानसभा में क्रिकेटर रॉबिन ने की मुलाकात, मिठाई खिलाकर बढ़ाया हौसला

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज झारखंड विधानसभा में राज्य के उभरते हुए स्टार क्रिकेट खिलाड़ी रॉबिन मिंज ने मुलाकात की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा बनने पर रॉबिन को अपनी ओर से हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दीं. साथ ही मिठाई खिलाकर उनका हौसला बढ़ाया. बता दें कि रॉबिन मिंज आदिवासी समुदाय के उभरते हुए क्रिकेट खिलाड़ी हैं. वह गुमला जिला के रहने वाले हैं और फिलहाल वह रांची के नामकुम में रह रहे है. बता दें कि आईपीएल ऑक्शन 2024 में गुजरात टाइटंस फ्रेंचाइजी ने रॉबिन मिंज को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर अपनी टीम में शामिल किया है.

आईपीएल टीमों के ट्रायल में फेल हो गए थे

बता दें कि विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन मिंज को आईपीएल 2024 ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने 3.60 करोड़ में खरीदा है. इसके साथ ही रॉबिन मिंज झारखंड के पहले आदिवासी क्रिकेटर बन गए हैं, जो आईपीएल में खेलते दिखेंगे. बता दें कि रॉबिन चार आईपीएल टीमों के ट्रायल में फेल हो गए थे. फिर आखिरकार इस साल मुंबई इंडियंस ने उनकी ट्रेनिंग का जिम्मा लिया. इसके बाद रॉबिन की ट्रेनिंग इंग्लैंड में हुई. रॉबिन के आईपीएल मे चयन के बाद उनके गांव में काफी खुशी का माहौल है.

ये भी पढ़ें: युवाओं को नशे से दूर रहने का दिया मैसेज, चलाया नशा मुक्ति अभियान