Patna : दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन संस्थान में आयोजित पांच दिवसीय मेगा जॉब फेयर-2025 का समापन हो गया। इस आयोजन में बिहार के हजारों युवाओं ने भाग लिया और कई को देश-विदेश की प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी मिली।
जापान और दुबई में मिली बड़ी नौकरियां
एआईईएचएस डेवलपमेंट कंपनी ने बिहार के रोहित कुमार गुप्ता को जापान में सालाना 24 लाख रुपये के पैकेज पर नौकरी दी है। वहीं, इसी कंपनी ने रेहान को 12 लाख और मुस्कान को 11.5 लाख रुपये सालाना के पैकेज पर दुबई में नियुक्त किया है। एमआरएफ कंपनी ने पंकज, ददन कुमार और आशुतोष राज को भारत में तीन-तीन लाख रुपये सालाना के पैकेज पर नियुक्त किया है।
श्रम मंत्री ने सौंपे नियुक्ति पत्र
फेयर के अंतिम दिन श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
40 हजार युवाओं ने कराया निबंधन
श्रम संसाधन विभाग के सचिव दीपक आनंद ने बताया कि 40 हजार से अधिक युवाओं ने रोजगार के लिए निबंधन कराया, जिनमें से 4 हजार से अधिक को देश की 80 कंपनियों ने नौकरी दी।
त्रिपक्षीय समझौता और भविष्य की तैयारी
विश्व युवा कौशल दिवस पर दो निजी कंपनियों के साथ सरकार ने त्रिपक्षीय समझौता किया। सचिव दीपक आनंद ने युवाओं से कहा कि वे धैर्य रखें और एआई व क्लाउड जैसे नए क्षेत्रों में खुद को तैयार करें।
Also Read : ईवीएम वेयरहाउस का DC ने किया निरीक्षण