Rajgir : बिहार के खेल इतिहास में आज का दिन एक मील का पत्थर बन गया, जब CM नीतीश कुमार ने राजगीर खेल अकादमी-सह-खेल विश्वविद्यालय परिसर में नवनिर्मित अत्याधुनिक खेल सुविधाओं का लोकार्पण किया. इस अवसर पर डिप्टी सीएम, राज्य के खेल मंत्री सहित कई वरीय अधिकारी भी उपस्थित रहे. इस खेल परिसर में इंडोर हॉल संख्या-2, बास्केटबॉल कोर्ट, हैंडबॉल कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित हॉकी प्रैक्टिस टर्फ जैसी सुविधाएं शामिल हैं. ये सुविधाएं न केवल राज्य के खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण मुहैया कराएंगी, बल्कि उन्हें अपने ही राज्य में करियर संवारने का अवसर भी प्रदान करेंगी.
राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक रवीन्द्रन शंकरन ने जानकारी दी कि अब खिलाड़ियों को उन्नत प्रशिक्षण के लिए राज्य से बाहर नहीं जाना पड़ेगा. इससे प्रशिक्षण की लागत घटेगी और अधिक युवा खेलों की ओर आकर्षित होंगे. उन्होंने बताया कि पूरे राज्य में प्रतिभा खोज अभियान चलाया जाएगा, ताकि दूरदराज के क्षेत्रों से भी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को इस अकादमी में प्रशिक्षण मिल सके. CM नीतीश कुमार ने इस अवसर पर कहा कि यह परियोजना बिहार के युवाओं के लिए एक नया अध्याय खोलेगी और राज्य को खेल के मानचित्र पर नई पहचान दिलाएगी. उन्होंने आशा जताई कि राजगीर खेल परिसर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की मेजबानी कर सकेगा, जिससे स्थानीय पर्यटन, अर्थव्यवस्था और रोजगार में उल्लेखनीय वृद्धि होगी.
Also Read : भारतीय और अमेरिकी टीम के बीच शतरंज महा-मुकाबला 4 अक्टूबर को
Also Read : जातिगत जनगणना तो महज शुरुआत है, पिक्चर अभी बाकी है : तेजस्वी यादव
Also Read : वरिष्ठ कांग्रेस नेता गिरिजा व्यास का आज होगा अंतिम संस्कार