Patna : बिहार के सीएम नीतीश कुमार एक बार फिर सुर्खियों में हैं. आज यानी सोमवार को पटना स्थित ललित नारायण मिश्रा इंस्टीट्यूट में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान उनका चौंकाने वाला अंदाज देखने को मिला.
कार्यक्रम में जब सीएम नीतीश कुमार पहुंचे, तो शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (ACS) एस. सिद्धार्थ ने परंपरागत रूप से उनका स्वागत एक पौधा भेंट कर किया. लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ, जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी. सीएम ने वह पौधा हाथ में लेने के बाद उसे सीधे ACS एस. सिद्धार्थ के सिर पर रख दिया. यह देख कार्यक्रम में मौजूद अधिकारी, कर्मचारी और अन्य अतिथि कुछ पल के लिए स्तब्ध रह गए. हालांकि, जल्द ही माहौल हल्का हुआ और सभागार में ठहाके गूंजने लगे.
सीएम नीतीश की यह हरकत महज एक मजाकिया क्षण के रूप में देखी जा रही है, लेकिन यह कोई पहली बार नहीं है जब उनका ऐसा अंदाज देखने को मिला हो. इससे पहले भी वे कई मौकों पर अपने हावभाव और बयानों से सबको चौंका चुके हैं. हालांकि, सीएम का यह व्यवहार एक बार फिर विपक्ष को हमला बोलने का मौका दे सकता है.
Also Read : PM मोदी के बिहार दौरे को लेकर बिहार पुलिस अलर्ट, DGP ने बुलाई बैठक
Also Read : बीच सड़क पर दिनदहाड़े खटाल संचालक को मा’री गो’ली, हालत गंभीर