Gaya : गया जिले में 11 नवंबर को दूसरे चरण के तहत मतदान होना है। इसके पहले रविवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। इस मौके पर CM नीतीश कुमार आज टिकारी के मकपा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। सभा की तैयारियों को लेकर एनडीए के सभी घटक दल जोर-शोर से जुटे हैं। प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
नीतीश कुमार की यह सभा टिकारी विधानसभा क्षेत्र में बड़ी राजनीतिक रैली मानी जा रही है। एनडीए की ओर से बड़ी संख्या में लोगों को सभा में शामिल होने का न्योता दिया गया है। CM यहां हम के प्रत्याशी अनिल कुमार के समर्थन में जनता से वोट मांगेंगे। शनिवार को नीतीश कुमार ने जिले के इमामगंज और बेलागंज विधानसभा क्षेत्रों में भी चुनावी सभाएं की थीं।
वहीं दूसरी ओर, गया नगर सीट से महागठबंधन की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी मोहन श्रीवास्तव आज पूरे शहर में रोड शो करेंगे। यह रोड शो सुबह से लेकर शाम तक चलेगा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मौखिक रूप से दावा किया है कि रोड शो में प्रियंका गांधी वाड्रा शामिल होंगी, लेकिन कांग्रेस द्वारा जारी सोशल मीडिया पोस्टर में उनका नाम नहीं है। साथ ही, रोड शो का नेतृत्व कौन से बड़े नेता करेंगे, यह भी स्पष्ट नहीं किया गया है। शाम के बाद चुनाव प्रचार पूरी तरह थम जाएगा। इसके बाद प्रत्याशी केवल घर-घर जाकर मतदाताओं से मुलाकात कर सकेंगे।

Also Read : दिल्ली में वायु गुणवत्ता गंभीर, कई इलाकों में धुंध और प्रदूषण बढ़ा

