Patna : बिहार के CM नीतीश कुमार सोमवार को पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की महत्वाकांक्षी परियोजना ‘मौर्य मंडपम’ का उद्घाटन करेंगे। 15 करोड़ रुपये की लागत से बने इस प्रोजेक्ट के तहत मौर्या लोक परिसर और मौर्या टावर का जीर्णोद्धार किया गया है। यह परिसर मनोरंजन, खान-पान, स्वास्थ्य और व्यवसाय को एक छत के नीचे लाने वाला बहुउद्देशीय स्थल बनेगा।
मौर्य मंडपम की खास सुविधाएं
- मल्टीपर्पस हॉल : मौर्या लोक ए-ब्लॉक की छत पर 12,000 वर्ग फुट में प्री-फैब स्ट्रक्चर से आधुनिक हॉल बनाया गया है। यह सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजनों के लिए उपयोगी होगा।
- रूफटॉप बैंक्वेट हॉल : 9,000 वर्ग फुट में फैला यह हॉल 62 फीट चौड़ा और 123 फीट लंबा है। इसमें इंसुलेटेड सीलिंग लगी है, जो तापमान को 10 डिग्री तक कम रख सकती है। शादी, पार्टी या मीटिंग के लिए आदर्श, इसमें दो एंट्री-एग्जिट पॉइंट हैं और एक भी पिलर नहीं है।
- मॉडर्न मल्टीप्लेक्स : दो स्क्रीन वाला सिनेमाहॉल, प्रत्येक में 40 दर्शक बैठ सकेंगे। अत्याधुनिक ऑडियो-वीडियो सिस्टम से लैस।
- फाइन डाइनिंग रेस्टोरेंट : मल्टीप्लेक्स के पास 6,000 वर्ग फुट में थीम आधारित रूफटॉप रेस्टोरेंट, जहां 80 लोग एक साथ भोजन कर सकेंगे।
- आधुनिक जिम और योगा सेंटर : मौर्या लोक-बी ब्लॉक की छत पर 8,000 वर्ग फुट में प्री-फैब स्ट्रक्चर से जिम विकसित किया गया। इसमें स्टीम बाथ, जकूजी, ट्रेडमिल, साइकलिंग मशीन, डंबल्स और कार्डियो उपकरण हैं। जिम की लागत 1.80 करोड़ रुपये है।
आधुनिक तकनीक से निर्माण
पटना स्मार्ट सिटी एमडी अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि परियोजना को लाइट गेज स्टील फ्रेमिंग (LGSF) तकनीक से डिजाइन किया गया है, जिसमें कंक्रीट या ब्रिक वर्क का उपयोग नहीं हुआ। यह विधि पारंपरिक निर्माण से तेज और टिकाऊ है। मौर्या टावर के छठे-सातवें फ्लोर पर 24,000 वर्ग फुट में आधुनिक कार्यालय बनाए गए हैं। परिसर की सड़कें, मेनहोल मरम्मत, नई लाइटिंग, पेंटिंग और पौधारोपण से सौंदर्यीकरण भी किया गया। स्वामी विवेकानंद पार्क का विकास भी इसी का हिस्सा है।
769 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास
उद्घाटन के साथ ही CM नीतीश कुमार बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (बुडको) की 769.63 करोड़ रुपये की 33 जिलों में 1,300 से अधिक योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इनमें सड़क निर्माण-मरम्मत, नाला निर्माण, पार्क विकास, हाईमास्ट लाइट और अन्य नागरिक सुविधाएं शामिल हैं। यह राज्य सरकार की ‘सबके विकास’ प्रतिबद्धता को मजबूत करेगी।
Also Read : खलारी में उग्रवादियों का पुलिस पर हमला, एक हवलदार घायल