Ranchi : झारखंड के CM हेमंत सोरेन ने हाल ही में पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के परिवार से मुलाकात की। इस मुलाकात को आधिकारिक रूप से शिष्टाचार मुलाकात बताया गया है और यह रांची के कांके रोड स्थित CM के आवासीय कार्यालय में लगभग 45 मिनट तक चली।
सूत्रों के अनुसार, परिवार में सहमति बनी है कि दिवंगत रामदास सोरेन के बेटे, सोमेश सोरेन, आगामी विधानसभा चुनावों में घाटशिला निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संकेत दिए हैं कि आगामी खाली हुई सीट पर सोमेश को चुनाव लड़ाने के साथ-साथ उन्हें भविष्य में राज्य मंत्रिमंडल में जगह भी दी जा सकती है।
हालांकि, अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि अगर सब ठीक रहा, तो नवंबर माह में घाटशिला विधानसभा सीट पर चुनाव हो सकता है। इसके पहले, मंत्रिमंडल का विस्तार कर सोमेश सोरेन को जगह दी जा सकती है।
सूत्र यह भी बता रहे हैं कि चुनाव तैयारियों के हिस्से के रूप में पूरे परिवार को जनसंपर्क अभियान चलाने की सलाह दी गई है। मुख्यमंत्री ने इस प्रक्रिया में हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया है।
Also read:JSSC-CGL पेपर लीक मामले में हाईकोर्ट में उठे सवाल, अगली सुनवाई में हो सकता है बड़ा फैसला…