सीएम केजरीवाल ने कोर्ट के समन को सेशन कोर्ट में दी चुनौती, 16 मार्च को उपस्थित होने का दिया था आदेश

नई दिल्ली : कथित सरकारी घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राउज एवेन्यू कोर्ट के समन को सेशन कोर्ट में चुनौती दी है. केजरीवाल ने एडीशनल चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (ACMM) दिव्या मल्होत्रा के आदेशों के खिलाफ सेशन कोर्ट का रुख किया है. जिन्होंने केजरीवाल को 16 मार्च को कोर्ट में हाजिर होने का निर्देश दिया है.

ED ने मजिस्ट्रेट कोर्ट में दो शिकायतें दायर की थीं, जिसमें उन्हें जारी किए गए कई समन को नजरअंदाज करने के लिए केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की मांग की गई थी.

इसे भी पढ़ें: सदर में ‘फेको विधि’ से शुरू हुई आंखों की सर्जरी, प्राइवेट में लगते है 15-20 हजार

इसे भी पढ़ें: पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

इसे भी पढ़ें: सीएए पर अमित शाह की दो टूक, कभी नहीं लिया जाएगा वापस, विपक्ष कर रहा तुष्टिकरण की राजनीति

इसे भी पढ़ें: शाहजहां शेख के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, CBI ने भाई आलमगीर को भेजा समन