Ranchi : CM हेमंत सोरेन बुधवार को दिवंगत मंत्री रामदास सोरेन के शोक संतप्त परिवार से मिलने जमशेदपुर पहुंचेंगे। उनके साथ पत्नी और गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन भी मौजूद रहेंगी। दोनों दोपहर करीब 12:30 बजे हेलीकॉप्टर से सोनारी एयरपोर्ट पर उतरेंगे और वहां से सीधे घोड़ाबांधा स्थित स्व. रामदास सोरेन के आवास जाएंगे।
मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी स्वर्गीय रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और उनके परिवार से मिलकर दुख की इस घड़ी में सांत्वना देंगे। वे दिवंगत नेता की पत्नी सूरजमनी सोरेन और उनके पुत्र सोमेश, रॉबिन, रूपेश और बेटी रेणु सोरेन से मुलाकात करेंगे।
सीएम की यात्रा को देखते हुए पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। इसी वजह से बुधवार को होने वाला कोल्हान क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मीट कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है।
बता दें कि 15 अगस्त को दिल्ली के अपोलो अस्पताल में मंत्री रामदास सोरेन का निधन हुआ था। वहीं, दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्धकर्म और अस्थि विसर्जन के बाद सीएम हेमंत सोरेन रांची लौटे हैं और अब पहली बार रामदास सोरेन के परिजनों से मिलने जा रहे हैं।
Also Read : तेजस्वी यादव ने साधा नीतीश सरकार पर निशाना, कहा- बेसुध और थके हारे CM…
Also Read : रांची में बनेगा दिशोम गुरु शिबू सोरेन का स्मृति स्थल, जमीन चिन्हित करने की प्रक्रिया शुरू
Also Read : नहर में मिली अज्ञात महिला की बॉडी, पुलिस जुटी तफ्तीश में…
Also Read : छोटा तालाब में युवक के डूबने की आशंका, लोगों ने सड़क जाम किया
Also Read : शेयर बाजार में गिरावट : दो दिन की तेजी के बाद सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में खुले