Ranchi : झारखंड के CM हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन ने सोमवार को झारखंड विधानसभा में महाधिवक्ता राजीव रंजन द्वारा लिखित पुस्तक का विधिवत लोकार्पण किया। इस अवसर पर CM ने राजीव रंजन को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। पुस्तक का नाम “बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग देवघर: A Touch of the Divine (दिव्यता का स्पर्श)”।
पुस्तक में बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग की ऐतिहासिकता, प्राचीनता, पौराणिकता, धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक महत्व और वैधानिक तत्वों पर विस्तृत चर्चा की गई है। लोकार्पण समारोह में CM के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, महाधिवक्ता राजीव रंजन, सचिव अरवा राजकमल, CM के वरीय आप्त सचिव सुनील श्रीवास्तव, अपर महाधिवक्ता अच्युत केशव और राजकीय अधिवक्ता मनोज कुमार उपस्थित थे।
Also Read : भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी से हटेगा Dream11 का नाम, BCCI को बड़ा झटका!
Also Read : देवघर में प्रसव के दौरान गर्भवती महिला की मौ’त, परिजनों ने किया हंगामा, जांच की मांग
Also Read : TMC विधायक जीवन कृष्ण साहा के घर ED की रेड, दीवार फांदकर भागे MLA, टीम ने दौड़ाकर पकड़ा
Also Read : लावारिस बोलेरो से आ रही थी कराहने की आवाज, अंदर झांका तो दंग रह गये लोग
Also Read : स्वर्णरेखा और खरकई नदी का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर, अलर्ट मोड में प्रशासन
Also Read : हाजत में बंद अभियुक्त की इलाज के दौरान मौ’त, परिजनों ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप