Bhagalpur : CM नीतीश कुमार ने आज यानी मंगलवार को भागलपुर स्थित सैण्डिस कंपाउंड में 20862.25 लाख रुपये की लागत से 48 विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. कार्यक्रम के दौरान CM ने 4502.79 लाख रुपये की लागत से 32 योजनाओं का उद्घाटन और 16359.46 लाख रुपये की लागत से 16 योजनाओं का शिलान्यास रिमोट के माध्यम से किया.
इन योजनाओं में ग्रामीण विकास विभाग, कृषि, पंचायती राज, लघु जल संसाधन, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण तथा पथ निर्माण विभाग की प्रमुख योजनाएं शामिल रहीं. नवगछिया, भागलपुर, कहलगांव और डीआरडीए समेत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में यह विकास कार्य संचालित किए जाएंगे. CM ने इसके बाद जगदीशपुर प्रखंड के खिरीबांध पंचायत स्थित मुखैरिया ग्राम में आयोजित डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के विशेष विकास शिविर में भाग लिया. उन्होंने वहां विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया और योजनाओं के लाभुकों को सांकेतिक चेक, स्वीकृति पत्र, वासगीत पर्चा, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, CM कन्या उत्थान योजना व अन्य योजनाओं से संबंधित प्रमाण पत्र सौंपे.
शिविर में भारी संख्या में मौजूद लोगों ने CM का गर्मजोशी से स्वागत किया. महिलाओं ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया. इसी क्रम में CM ने इंडोर स्टेडियम में ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025’ के आयोजन स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने वहां मौजूद खिलाड़ियों से बातचीत की, उनका उत्साह बढ़ाया और स्टेडियम परिसर का भ्रमण कर विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों और दर्शकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया.
Also Read : कपड़ा खरीदने जा रही थी पापा के साथ, रस्ते में स्कॉर्पियो ने…