Bokaro (Manoj Sharma) : नमामि गंगे योजना के तहत गुरुवार को बोकारो में ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। DC अजय नाथ झा की अध्यक्षता में शुरू हुआ यह अभियान समाहरणालय से शहर के सभी सरकारी दफ्तरों तक पहुंचा।
शपथ : सप्ताह में एक घंटा सफाई
DC अजय नाथ झा ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलाई कि वे सप्ताह में एक घंटा अपने कार्यस्थल और आसपास की सफाई करेंगे। उन्होंने कहा, “अगर हम सब मिलकर एक दिन, एक घंटा सफाई के लिए दें, तो बोकारो ही नहीं, पूरा देश स्वच्छ और स्वस्थ बनेगा। स्वच्छ वातावरण में ही स्वस्थ जीवन संभव है।”
सभी से सहयोग की अपील
DC ने छात्रों, किसानों, मजदूरों, औद्योगिक इकाइयों और हर नागरिक से इस मुहिम में शामिल होने की अपील की। उन्होंने जोर देकर कहा कि सामूहिक प्रयास ही स्वच्छ भारत मिशन को नई दिशा देगा।

लोगों में उत्साह
कार्यक्रम में शामिल कर्मचारियों ने कहा कि स्वच्छ पर्यावरण से ही जीवन में खुशहाली आएगी। उनका मानना है कि इस तरह के अभियान स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाएंगे और बोकारो को स्वच्छ बनाने में मदद करेंगे।
Also Read : झारखंड HC का सख्त निर्देश : 2026 तक आयोजित हो जेटेट, तब तक शिक्षक नियुक्ति पर रोक