Patna : पटना में शुक्रवार को कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हंगामा और हिंसक झड़प हो गई। विवाद राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान एक कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर शुरू हुआ, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अभद्र भाषा के इस्तेमाल का आरोप है।
बीजेपी कार्यकर्ता इस टिप्पणी के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए कांग्रेस कार्यालय के बाहर पहुंचे और राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। जवाब में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी नारे लगाए और दोनों गुट आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते स्थिति बिगड़ गई और लाठी-डंडे व पत्थर चलने लगे। इस दौरान कई वाहनों में तोड़फोड़ भी की गई।
#WATCH | पटना, बिहार: कांग्रेस कार्यालय के सामने भाजपा ने कांग्रेस के खिलाफ किया प्रदर्शन। इस दौरान भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई। pic.twitter.com/yMCorC45BR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 29, 2025
कांग्रेस कार्यालय के बाहर अब भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। कांग्रेस कार्यकर्ता ऑफिस के गेट के पास बैठकर धरना दे रहे हैं, जिससे सड़क पर जाम की स्थिति बन गई है।
इस पूरे मामले पर केंद्रीय गृह मंत्री ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राहुल गांधी की यात्रा के दौरान पीएम मोदी की माता को लेकर जो अपशब्द बोले गए, वह बेहद घृणित और निंदनीय है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यह कोई नई बात नहीं है, कांग्रेस लंबे समय से प्रधानमंत्री के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करती रही है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस घटना को “अशोभनीय” बताते हुए X (पूर्व में ट्विटर) पर निंदा की है।
दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस और राजद के मंच से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और उनकी स्व॰ माता जी के विरूद्ध जिस प्रकार की अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है वह अत्यंत अशोभनीय है और मैं इसकी निंदा करता हूं।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) August 29, 2025
Also Read : तेज रफ्तार पिकअप वैन की टक्कर से तीन युवक घायल, एक की हालत नाजुक