मध्य प्रदेश में वोटिंग के दौरान बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, तलवार से हुए हमले, 4 घायल

नई दिल्ली : मध्य प्रदेश में वोटिंग के दौरान इंदौर के महू क्षेत्र में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई है. इस दौरान तलवार से हमला किया गया है, जिसमें चार लोग घायल हो गए हैं.

बता दें कि मध्य प्रदेश में आज 7 बजे से मतदान जारी है. MP में 11 बजे तक 28.25% वोटिंग हुई है. मतदान की बात की जाए तो आगर मालवा में 32.39%, भोपाल में 19.3%, छिंदवाड़ा में 30.49%, गुना में 28.75%, ग्वालियर में 22.44%, इंदौर में 21.83%, जबलपुर में 25.94%, मुरैना में 26.87%, नरसिंहपुर में 29.64% और उज्जैन में 29.14% मतदान हुआ है.

इसे भी पढ़ें: J&K: कुलगाम में लश्कर-ए-तैयबा के पांच आतंकी ढेर, सेना को मिली सफलता