Meesho के कस्टमर केयर का प्रतिनिधि बन कर करते थे ठगी, सीआईडी ने दो साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार

रांची: सीआईडी की टीम ने Meesho एप के कस्टमर केयर का प्रतिनिधि बन कर साइबर अपराध को अंजाम देने वाले दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अपराधी खुद को मिसो एप के कस्टमर केयर का प्रतिनिधि बताकर, Avval Desk Application Download करवा कर विभिन्न खाताओं से कुल 2,06,496 रुपए हस्तांतरण कराते हुए, साईबर ठगी की घटना को अंजाम दिया.

फर्जी नम्बर का करते थे इस्तेमाल 

सीआईडी की टीम ने बताया कि ये साइबर अपराधी वेबसाईट बनाने वाले प्लेटफॉर्म जैसे कि wix.com. hopp.bio, Link Forest, Google Firebase, Campsite.bio इत्यादी का प्रयोग कर Customer Care Complaints, Online Complaints, Customer Care 24X7 Solution के नाम पर Web Page बनाते थे जिसमें वह अपना फर्जी नम्बर डाल देते है. इसके बाद वह इन Web Pages को Google Ads के माध्यम से Google में डाल देते थे.

फर्जी वेबसाईट से करते थे ठगी

अपराधियों द्वारा बनाये गये कुछ Phishing Web Pages पाये गये जैसे hopp.bo/amit-agarwal जिसमें Customer Care Number- 9679863481, 9679863481, linkforest.web.app/online complaint जिसमें Customer Care Number- 9193571436,9193571436, Campsite.bio/online support complaints जिसमें Customer Care Number- 8180084431 डाला गया था. इन सभी Web Pages को अभियुक्तो द्वारा बनाया गया है जिसमें कस्टमर केयर के नाम पर फर्जी नम्बर डाला हुआ है. इस पर कार्रवाई करते हुए सीआईडी ने दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान दुमका निवासी साजिद अंसार और देवघर निवासी जमालुद्दीन अंसारी को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: चोरी के इरादे से घुसे चोर ने बुजुर्ग की चाकू से की हत्या, शादी में गया था पूरा परिवार