क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर लोगों को ठगने वाले ठग को सीआईडी ने किया गिरफ़्तार

रांची : सीआईडी ने क्रिप्टोकरेंसी घोटाला करने वाले एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी का नाम शशि शंकर कुमार उर्फ विक्की है. उसे सीआईडी ने बिहार के मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार किया है. सीआईडी डीजी अनुराग गुप्ता ने बताया कि आरोपी शशि शंकर कुमार और इसके अन्य सहयोगी ने झारखंड के कई शहरों जैसे रांची, बोकारो जमशेदपुर और अन्य जगहों पर बड़े-बड़े कई आयोजन स्थल जैसे होटलों और अन्य स्थानों पर OROPAY कंपनी से संबंधित अनेकों अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया.

गिरफ़्तार साइबर अपराधी

इन कार्यक्रमों के जरिए ही वह लोगों का विश्वास जीतने का काम करता था. वह लोगों को मुफ्त में भोजन और जलपान की व्यवस्था करता था और अपने प्रभाव को लोगों में दिखाने और स्थापित करने के लिए भारतीय मुद्रा (रुपया) के फर्जी नोटों की गड्डियों को फाड़कर संदेश देने का प्रयास किया कि भविष्य क्रिप्टो करेंसी का है. लोगों के बढ़ते निवेश को देखते हुए आरोपी शशि शंकर कुमार उर्फ विक्की और अन्य सहयोगी ने फर्जी वेबसाइट www.oropay.io को एक दिन अचानक बंद करते हुए निवेशकों को भारी चपत लगाई और फरार हो गया.