Ranchi : झारखंड CID ने शुक्रवार को बड़े साइबर ठगी गिरोह के मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह निवेश घोटाले (Investment Scam) और डिजिटल अरेस्ट (Digital Arrest) जैसी धोखाधड़ी कर लोगों के खाते से माल टपाने में माहिर है। CID के मुताबिक, 4 जुलाई 2025 को गुप्त सूचना मिली थी कि रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र स्थित ओलिव गार्डन होटल में एक संगठित साइबर गिरोह इकट्ठा हुआ है। यह गिरोह म्यूल बैंक खातों का इस्तेमाल कर चीनी ठगों के साथ मिलकर अवैध लेनदेन करता था। कार्रवाई के दौरान पहले ही 7 एजेंटों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था।
आज यानी शुक्रवार को फिर इंफॉर्मेशन मिली, जिसके आधार पर की गई त्वरित कार्रवाई में गिरोह के सरगना सन्नी यादव को जबोच लिया गया। सन्नी यादव रांची के ही जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। आरोपी के पास से मिले बैंक खातों को खंगाला गया तो खुलासा हुआ कि उनका इस्तेमाल कई राज्यों में हुई ठगी की घटनाओं में हुआ है। इनसे जुड़ी शिकायतें National Cyber Crime Reporting Portal पर दर्ज हैं।
यहां याद दिला दें कि बीते चार जुलाई को गिरोह के कुमार दीपक, कुमार सौरभ, प्रभात कुमार, लखन चौरसिया, शिवम कुमार, अनिल कुमार और प्रदीप कुमार को गिरफ्तार किया गया था।
CID ने आम जनता से अपील की है कि किसी अनजान लिंक, कॉल या निवेश प्रस्ताव पर भरोसा न करें। किसी भी साइबर अपराध की शिकायत www.cybercrime.gov.in या हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तुरंत दर्ज कराएं।
Also Read : खेतों में उतरे सीएम हेमंत सोरेन, किसानों को दिया समस्याओं के समाधान का भरोसा