Patna : बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा और जदयू के बाद अब लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने भी अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी प्रमुख चिराग पासवान ने बुधवार को 14 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की। इस सूची में कई पुराने और भरोसेमंद नेताओं को जगह दी गई है। सबसे पहला नाम राजू तिवारी का है, जिन्हें पूर्वी चंपारण जिले की गोविंदगंज सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। यह सीट पिछली बार भाजपा के खाते में थी, जहां से भाजपा नेता सुनील मणि तिवारी ने 27 हजार से अधिक मतों से जीत दर्ज की थी। इस बार सीट लोजपा (रामविलास) को एनडीए के सीट बंटवारे के तहत दी गई है। सूची में खास ध्यान आकर्षित कर रहा नाम चिराग पासवान के भांजे सीमांत मृणाल का है। पार्टी ने उन्हें भी टिकट देकर युवा चेहरों को मौका देने का संदेश दिया है।